ऐसा मौक़ा पहली और आख़िरी बार मिलेगा आपको अभिनव राजस्थान पार्टी।

0
37

अगर आप किसान हैं तो ज़रूर आएँ, फसल बीमा और फसलों के उचित भाव के लिए साथ मिलकर लड़ेंगे । खेती को आठ घंटे बिजली और ट्रांसफ़ॉर्मर खेत पर जाकर बदलने के नियम भी लागू करवाने हैं ।

आप वार्ड पंच हैं तो ज़रूर आएँ, आपके मान सम्मान और अधिकार के लिए इस सभा में फ़ैसला करेंगे ।

अगर आप ट्रक चलाते हैं या आपके घर से कोई ड्राइवर है तो ज़रूर आएँ, ड्राइवर के सम्मान और सुविधा की लड़ाई है ।

आपके घर से दूर ज़िलों में टीचर, कांस्टेबल आदि पदों पर बरसों से है और पधारो, उनकी बात उठायेंगे ।

अगर आपके घर से कोई पुलिस में है तो हमारे साथ आओ, उनकी ड्यूटी आठ घंटे करवानी है और दो साल पहले ट्रांसफ़र रोकना है ।

आप शहर के बाहरी हिस्से की कॉलोनी में रहते हैं और उसमें सुविधाएँ नहीं हैं तो आओ । आपके द्वारा दिये गये सुविधा शुल्क का हिसाब लेते हैं ।

बेसहारा घूमते बछड़ों और सांडों को देखकर आपकी आत्मा दुखती है तो आओ । समाधान निकालते हैं ।

आओ, मेरे साथ मिलकर एक लय में, ताल में बोलो ताकि व्यवस्था में सुधार हो । कब तक आलस में, डर में, माथा पकड़कर बैठे रहोगे ? ऐसा मौक़ा पहली और आख़िरी बार मिलेगा आपको – बाद में चुनावी शोर में, झूठ झाँसे और ढोंग तमाशे में सब दब जाएगा । तीन साल तक फिर कुछ नहीं होगा ।

अभिनव अशोक

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here