जयपुर। RPSC (Rajasthan Public Service Commission) सेकंड ग्रेड का पेपर लीक हो गया है। पहली पारी में GK और शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर आउट मानकर इसे निरस्त कर दिया गया है। यह पेपर उदयपुर के बेकरिया में लीक हुआ है। यह परीक्षा करीब 9 हजार 700 पद के लिए आज सुबह 9 बजे होनी थी। दूसरी पारी में होने वाला विज्ञान विषय का पेपर आयोजित होगा।
कमलेश कुमार (केंद्राधीक्षक, आंनद शर्मा बालिका स्कूल दौसा, राजस्थान) ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में आज GK का पेपर था। हमें प्राप्त पेपर के डिब्बे पर हमारे परीक्षा केंद्र का कोड लिखा था लेकिन इसके अंदर डिब्बे पर किसी दूसरे परीक्षा केंद्र का कोड था। जानकारी मिली कि ये परीक्षा निरस्त है।
राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला जारी है। परीक्षा से पहले एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। राजस्थान सरकार ने पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दी है। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा रद्द किए जाने की वजह से इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक आज यानी 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए एग्जाम होना था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसका पेपर आउट हो गया और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया। यह बात जब अधिकारियों तक पहुंची तो मामले को गंभीरता देखते हुए सरकार ने आनन-फानन में शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया।
बताया जाता है कि सूबे के साथ ही दूर-दराज से भी बड़ी तादाद में अभ्यर्थी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा केंद्रों पर रविवार की सुबह परीक्षा कराने की प्रक्रिया भी चल रही थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री भी दे दी गई। अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में आवंटित सीट पर भी बैठ गए।