Home जराहटके नेशनल हाइवे पर हाईटेंशन लाइन टॉवर हटाए बिना बना दी फोरलेन

नेशनल हाइवे पर हाईटेंशन लाइन टॉवर हटाए बिना बना दी फोरलेन

0
30
नेशनल हाइवे पर हाईटेंशन लाइन टॉवर हटाए बिना बना दी फोरलेन
नेशनल हाइवे पर हाईटेंशन लाइन टॉवर हटाए बिना बना दी फोरलेन

बाड़मेर. नेशनल हाइवे 68 जो बाड़मेर और जैसलमेर दो बड़े जिलों को जोड़ता है, इन दिनों चर्चा में है हाईवे के बीचों-बीच एक हाईटेंशन टावर को हटाया भी नहीं गया और हाईवे बना दिया गया, जिससे यहां से गुजरने वाला हर शख्स हैरान है. जिले में कपूरड़ी-जालीपा में नेशनल हाईवे 68 पर हाईवे निर्माण कंपनी ने हाईटेंशन विद्युत लाइन को हटाए बिना ही हाईवे बना दिया है हाईवे के बीचों-बीच हाईटेंशन विद्युत टावर होने के चलते सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और वाहनों को हर वक्त हादसे का डर सताता है जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वो अपने आप एक कहानी सुना रही है। दो तस्वीरों में आप देख सकते है हाईटेंशन बिजली तार का पोल बीच सड़क पर स्थित है। आम तौर पर ऐसी तस्वीरें गली-मोहल्लों या गांव में देखने को मिलती है। जिसमें गली की सड़कों पर बिजली का खंभा गड़ा होता है. लेकिन यह दो राज्यों को जोड़ने वाली हाईवे पर हाईटेंशन बिजली का पोल गड़ा होने का देश का संभवता यह पहला मामला है। इससे इस हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों को हादसे का डर बना रहता है।

हाईवे की कहानीलापरवाही की हद वाली यह तस्वीर राजस्थान से सामने आई है। जिस हाईवे पर 132 KV बिजली पोल का खंभा लगा है, वह 2 राज्यों गुजरात और पंजाब को जोड़ता है. मिली जानकारी के अनुसार कांदलापोर्ट (गुजरात) से पंजाब को जोड़ने वाली NH 68 पर बाड़मेर में इस तरह का निर्माण हुआ है. NH 68 का लगभग 28 किमी का हिस्सा बाड़मेर में भी पड़ता है। जो खदान क्षेत्र के बीच से गुजरता है। अभी इस हाईवे का निर्माण कार्य जारी है। लगभग 80 प्रतिशत काम हो चुका है. लेकिन बिजली पोल के नीचे से हाईवे बनने से पूरा काम ही सवालों के घेरे में आ गया है। राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर शहर से महज कुछ ही दूरी पर Highway पर हाई टेंशन बिजली का खंभा है. हाई टेंशन विद्युत लाइन हटाएं बिना ही हाईवे निर्माण कंपनी ने हाईवे बना दिया है।कोयला खदान इलाके के कारण हाईवे को किया गया शिफ्टआपको बता दें कि बाड़मेर से गुजरने वाला हाईवे NH 68 का जालीपा से भाड़खा तक का करीब 28 किलोमीटर हिस्सा कोयला खदान क्षेत्र में आ गया है। इसके बाद Highway को शिफ्ट करने के लिए जालीपा से चूली भादरेश से होता हुआ भाडखा का तक नए रूट पर हाइवे शिफ्ट का कार्य शुरू हुआ और इस हाइवे के निर्माण को लेकर 160 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया. लेकिन बावजूद इसके हाइवे निर्माण कंपनी और ठेकेदार ने बिना लाइन शिफ्ट किए ही Highway बना दिया और आमजन को हमेशा हादसे का खतरा बना हुआ है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में कोई हादसा होता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन या ठेकेदार?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel