प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त चालक के अलावा प्रह्लाद, उनके पुत्र, पुत्रवधू और एक बच्चा कार में था।
जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ वह कार से मैसूर (कर्नाटक) के नजदीक बांदीपुरा जा रहे थे। उनकी कार कड़ाकोला में दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस हादसे में उनकी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत थी हादसे होते ही स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े।
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में उनके बेटे और बहू को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर है। उपचार के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है यह हादसा किन परिस्थतियों में हुआ।
प्रह्लाद मोदी का कार एक्सीडेंट पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट 26 दिसंबर की दोपहर मैसूर में हुआ था। जानकारी के अनुसार प्रह्लाद मोदी अपनी पत्नी और बहु सहित पोते के साथ मैसूर से बांदीपुरा जा रहे थे। दुर्घटना के बाद प्रह्लाद मोदी की मर्सडीज कार की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे दिखाई दे रहा है कि सामने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
कौन है प्रह्लाद मोदी पीएम मोदी के छोटे भाई
प्रह्लाद मोदी ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष हैं, वह सरकार के खिलाफ कई धरनों में शामिल हुए हैं। इस साल भी वह दिल्ली में सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर में एक धरने में शामिल हुए थे। साल अगस्त में वो दिल्ली के जंतर-मंतर में एक धरने में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रह्लाद मोदी साल 2001 में AIFPSDF की स्थापना के वक्त से जुड़े हैं। पहले वो PDS के तहत आने वाली एक राशन दुकान चलाते थे.
इस हादसे के बाद प्रह्लाद मोदी की बेटी सोनल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि , ‘जब यह हादसा हुआ तब मेरे पिता, माता, भाई और भाभी बेंगलुरु से मैसूर जा रहे थे। जिसमें पिता, भाई और भाभी घायल हो गए हैं और उन्हें अब इलाज के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है ।