राजपुरोहित समाज का महासम्मेलन रविवार को स्थानीय रानीवाड़ा रोड पर भारी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित हुआ। सम्मेलन में वक्ताओं ने उपस्थित समाज के लोगों से समाज में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने, आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज के उम्मीदवारों को टिकट देने, शिक्षा का स्तर बढ़ने और अच्छे संस्कार देने पर अपनी बात कही।

महासम्मेलन को संबोधित करते हुए रमेश राजपुरोहित ने कहा कि इस सम्मेलन में सांचौर, जालौर, सिरोही, बाड़मेर जिले से समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जो कि समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षा समिति बनेगी जो समाज के लोगों को छात्रावास, कोचिंग उपलब्ध करवाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिनिधित्व करने के लिए आगामी चुनावों में समाज से एक लोकसभा का सदस्य भी होना आवश्यक है। पूर्व प्रधान धूखाराम राजपुरोहित ने कहा कि शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों का होना भी अत्यधिक आवश्यक है।

आज के युग में महासम्मेलन आयोजित करने से समाज में एकता और भाईचारा बढ़ता है। शंकर लाल राज पुरोहित ने कहा कि आज समाज को एक जाजम पर इतनी भारी संख्या में देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब समाज के सभी लोग मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और समाज के लोग सरकारी नौकरियों में भी अपनी भागीदारी बढ़ाएंगे। सुनील पुरोहित दोलपुरा ने कहा कि कहीं भी जाते हैं तो समाज के लोग कहते हैं कि भाजपा में अपने ही लोग हैं, लेकिन अब कांग्रेस भी समाज के लोगों को जगह देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि खाने वाला समय अच्छा होगा।

वक्ताओं को मिला 2 मिनट का समय
रविवार को आयोजित हुए राजपुरोहित समाज के महा सम्मेलन में सैकड़ों वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया। वक्ता ज्यादा होने के कारण सभी को सिर्फ 2 मिनट का ही समय दिया गया। महासम्मेलन में सभी लोग केसरिया साफा बांधकर पहुंचे। रानीवाड़ा रोड पर बाफनावाड़ी के पास एक किलोमीटर तक लंबी वाहनों की कतारें लगी रही।