भेड़ों के झुंड पर तेल से भरा टैंकर ने मारी टक्कर, सड़क पर 100 से ज्यादा मवेशियों की लाशें बिछ गईं

0
33
भेड़ों के झुंड पर तेल से भरा टैंकर ने मारी टक्कर, सड़क पर 100 से ज्यादा मवेशियों की लाशें बिछ गईं tanker loaded with oil collided with a flock of sheep, killing more than 100 sheep on the road.
भेड़ों के झुंड पर तेल से भरा टैंकर ने मारी टक्कर, सड़क पर 100 से ज्यादा मवेशियों की लाशें बिछ गईं A tanker loaded with oil collided with a flock of sheep, killing more than 100 sheep on the road.

उदयपुर| जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ| इस दौरान टैंकर की चपेट में आने से करीब 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई| टैंकर में सरसों तेल भरा था जिसकी वजह से लोग तेल लूटते हुए देखे गए| गोगुंदा थाना अधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है|

दरअसल, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे भादवी गुड़ा के समीप तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और वहां से गुजर रहे भेड़ों की झुंड को चपेट में ले लिया| टैंकर के पलटने से हाईवे पर तेल ही तेल पसर गया| टैंकर के पलटने से बह रहे सरसों तेल को लूटने के लिए मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की होड़ मच गई| लोगों जो कुछ भी मिला, उसमें तेल भरते नजर आए| इस हादसे के बाद हाईवे मार्ग बाधित हो गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया|

पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर

हादसे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए| हादसे की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची| पशु चिकित्सकीय टीम घायल भेड़ों का इलाज कर रही है| गोगुंदा थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि हादसे में 100 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई हैं, वहीं 50 से अधिक भेड़ घायल हुए हैं| जिनका इलाज चल रहा है| साथ ही भेड़ चराने वाले दो लोग घायल हुए हैं| टैंकर चालक को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है|

भेड़ों के झुंड को रौंद पलट गया टैंकर

भेड़ों के झुंड को रौंदते हुए अनियंत्रित टैंकर हाइवे पर पलट गया| टैंकर पलटने से हाइवे पर लंबा जाम लग गया| हाइवे के दोनों तरफ वाहनों को लंबी कतारें लग गईं| हादसे की जानकारी मिलने मिलने पर मौके पर पहुंची गोगुंदा थाना पुलिस ने जाम को खुलवाया| पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लिया है|

हाइवे पर तेल को लूटने की मची होड़

तेज रफ्तार टैंकर में सोयाबीन का कच्चा तेल भरा हुआ था| टैंकर पलटने से हाइवे पर तेल फैल कर बहने लगा| टैंकर से तेज धारा में बहते तेल ने हाइवे पर नदी जैसा नजारा बना दिया| तेल को लेने के लिए मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों के बीच होड़ मच गई| लोगो को जो भी मिला उसमे तेल भरते देखे गए| बड़ी संख्या में लोग आसपास से बर्तन लेकर तेल लेने हाईवे पर पहुंच गए|

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here