मंदिर निर्माण के लिए की पहल

0
15
मंदिर निर्माण के लिए की पहल
मंदिर निर्माण के लिए की पहल

बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर हुई चर्चा

बेंगलूरू। सीरवी समाज ट्रस्ट सुकंदकट्टे आईमाता वडेर में ट्रस्टी सदस्यों की मिटींग आयोजित की गई । सभा का शुभारंभ आईमाताजी की आरती के पश्चात् ट्रस्टियो की आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें आईमाता मंदिर व समाज भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण कमेटी के ‌सदस्य चुनने हेतु पांच सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया। जिसमें इन्द्र लाल सोलंकी, घीसुलाल चोयल,पुर्व अध्यक्ष खेमाराम पंवार, मांगी लाल परिहार, पुर्व सह सचिव अशोक परिहार को भवन निर्माण कमेटी बनाने हेतु चुना गया । इस कार्यक्रम में वडेर के अध्यक्ष रूगाराम चोयल ने सभी ट्रस्टियो को धन्यवाद दिया।

सचिव हनुमान राम बर्फा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष घीसाराम सोलंकी, सह-कोषाध्यक्ष रतनाराम पंवार,उपाध्यक्ष लक्ष्मण राम पंवार सह सचिव भंवरलाल गेहलोत , भानाराम गेहलोत,मांगीलाल काग,बाबुलाल गेहलोत,पुर्व अध्यक्ष चेलाराम गेहलोत,कमेटी सदस्यो सहित समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे। मंच संचालन सह- सचिव भंवरलाल गेहलोत ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here