कुक्षी : सिर्वी समाज की आराध्यदेवी श्री आईमाताजी का दिवस भादवी बीज के पावन पर मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र का छोटा बिलाड़ा कहे जाने वाले क्षत्रिय सिर्वी समाज,कुक्षी में माँ आईजी का 609 वा अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कुक्षी तहसील के सीरवी बाहुल्य 22 ग्रामों में कही मूसलाधार वर्षा तो कही रिमझिम बारिश के बीच बड़ी धूम धाम से मनाया गया। माता-बहनो और युवाओ में इस पर्व की उमंग दिन भर देखने को मिली। प्रातः से ही श्री आई माताजी के मंदिरो में दर्शन करने श्रद्धालुओ का आने का सिलसिला चालु हो गया था। क्षेत्र के प्रसिद्ध तथा जन -जन की आस्था का केंद्र शहर कुक्षी में श्री आई माताजी मंदिर परिसर को भव्य साज सजावट की गई जो आकर्षण का केंद्र रहा। बड़ी बीज होने के कारण प्रातः से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का ताता लगा रहा।
श्री आईमाताजी मंदिर में सात दिवसीय श्री मदभागवत पाठ पंडित श्री मधुसूदन जी राजस्थान के मुखारबिंद से प्रतिदिन समाजिक बंधुओ को सुनाई गई,जिसका समापन भी भादवा सुदी बीज के दिन हुआ, माँ आईजी के प्रकटोत्स्व पर चल समारोह श्री आईमाताजी मंदिर से छोटी हताई,सोनी मोहल्ला,पुरानी धानमंडी, घंटाघर मार्ग,सराफा बाजार, बड़ी हताई,राम चोक से विभिन्न मार्गो से होते हुए से श्री आईमाताजी मंदिर में सम्पन्न हुई । जिसमें श्री आईमाताजी सुसज्जित धर्म रथ पर सवार हुई।
युवा पारम्परिक ढोल की ताल पर डांडिया रास की रंगारंग प्रस्तुति व माता बहने मंगल गीत गाकर व गरबा नृत्य कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। श्रीमद भागवत पोथी को सिर पर लेकर मुख्य यजमान रमेश काग (पूर्व पार्षद नगर परिषद) के साथ राजस्थान से पधारे कथावाचक पंडित श्री मधुसूदन जी आचार्य भी शोभायात्रा में उपस्थित रहे। शोभायात्रा में श्री नवदुर्गा तंदुरा मंडल,कुक्षी के द्वारा भजन कीर्तन करते चल रहे थे। चल समारोह का कुक्षी विधानसभा के प्रत्याशी जयदीप पटेल जी व जगह जगह प्रमुख मार्गो पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। चल समारोह सम्पन्न होने के बाद श्री आईमाताजी की महाआरती कर छप्पन भोग का भोग लगाया। चल समारोह मे बड़ी संख्या मे समाजजन,माता बहने, बंधु व सिर्वी समाज सकल पंच समिति की कार्यकारणी मौजूद थी उक्त जानकारी मनोज काग ने दी।