Home दिल्ली राहुल गांधी को फिर मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, संसद सदस्यता...

राहुल गांधी को फिर मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, संसद सदस्यता बहाल होने के बाद फैसला

0
13
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi राहुल गांधी को वापस मिला उनका पुराना सरकारी बंगला, बोले- पूरा हिंदुस्तान मेरा घर

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है। हाउसिंग कमेटी ने उन्हें 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी। इसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई. इसके बाद उन्हें फिर से बंगला मिला है।

राहुल गांधी को मोदी उपनाम मामले में गुजरात की एक कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी। फिर उनका सरकारी बंगला वापिस ले लिया था। इसके बाद राहुल गांधी हाई कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत दी।

राहुल अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का करेंगे दौरा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी 12-13 अगस्त को दो दिन के लिए केरल के अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। संसद में लोकसभा सदस्य के तौर पर सोमवार को फिर से वापसी के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी। इस संबंध में, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर लिखा, “राहुल गांधी जी 12-13 अगस्त को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में होंगे! वायनाड के लोग इस बात से खुश हैं की लोकतंत्र की जीत हुई है और उनकी आवाज वापस संसद में लौट आई है। राहुल महज एक सांसद नहीं, बल्कि उनके परिवार के एक सदस्य हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel