बेंगलूरु. खेतेश्वर भवन में गांधीनगर विधायक दिनेश गुंडूराव एवं राजस्थान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर एवं विधायक जगदीश जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस सचिव विशाल जांगिड़, पार्षद सी. एल. गहलोत का राजपुरोहित संघ की ओर से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पाराशर ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस समाज के लिए कई जन उपयोगी कार्य किए हैं। इस समाज को सत्ता और संगठन में भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व मिलता है। गुंडूराव ने कहा कि राजपुरोहित समाज के साथ-साथ सभी प्रवासी राजस्थानी समाज मेहनती व ईमानदार हैं।
विधायक जगदीश जांगिड़ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव बिशन सिंह विराणा, कांग्रेस युवा नेता लक्ष्मण सिंह, संपतराज आलासण, किशोर सिंह राजपुरोहित, रामलाल सोलंकी, रामलाल जाट उपस्थित रहे।