Home सामाजिक-खबरे धार्मिक / लेख / आपके पत्र श्री आई माताजी भोजनशाला का हुआ शुभारंभ गांव धनला तहसील मारवाड़ जंक्शन...

श्री आई माताजी भोजनशाला का हुआ शुभारंभ गांव धनला तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली

0
36
mahatvapoorna
mahatvapoorna

एक वर्ष भोजनशाला के लिए बाबूलाल सोयल ने लिया लाभ

पाली: धनला गांव में आज शुभ मुहूर्त में श्रीआई माताजी सिरवी समाज भोजनशाला का गणमान्य नागरिकों एवं मंदिर कमेटी के सदस्यों के सानिध्य में सुबह 9:00 सीरवी बाबूलाल पुत्र छजाराम चोयल गांव धनला हाल मुंबई के रहने वाले धनला निवास पर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में समाज की बहनों एवं संतो के घर से बहनों को शुरुआत में भोजन प्रसाद करवाकर शुरूआत की गई।

धनला गांव वडेर के सचिव जगदीश सिंह ने बताया कि सीरवी समाज के बड़े बुजुर्ग या बाहर से पधारे हुए केवल सीरवी समाज के लिए निर्धारित समय के अनुसार भोजन मिलेगा तथा बुजुर्ग लोग जो भोजन करने के लिए भोजन शाला नहीं आ सकते उनके लिए टिफिन की व्यवस्था भी है जो उनके घर तक या उनके वेरे तक टिफिन भी पहुंचाया जाएगा इस भोजन शाला का संपूर्ण खर्चा 1 वर्ष के लिए सिरवी बाबूलाल छजाराम सोयल की तरफ से देने की घोषणा की गई है।

इसके अलावा भी सिरवी समाज का कोई भी नागरिक राशि का सहयोग या कुछ अन्य समान खाद्य सामग्री राशन गेहू, घी, तेल चक्कर सब्जी आदि देना चाहे या ओर कोई भाग्यशाली आगे के खर्च के लिए भी घोषणा कर लाभ ले सकते है। उसके लिए भोजनशाला खुली है आप कोई भी समाज के लोग दे सकते हैं । आप सभी का सहयोग ओर मार्ग दर्शन अति आवश्यक है जो समय समय पर हमे देते रहे। इस पुनित कार्य के लिए श्री योगमाया मंदिर उज्जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष रामलाल सेंणचा ने आभार व्यक्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Join Mahatvapoorna WhatsApp Channel