समाज भवन का उद्घाटन, कुलगुरु, समाज सुधारक श्री श्री १००८ खेतारामजी महाराज की प्रतिमा स्थापित

0
64

जयपुर : राजपुरोहित समाज, जयपुर के तत्वावधान में राजधानी में आयोजित दो दिवसीय समारोह का शुक्रवार को समापन हुआ। इससे पूर्व सुबह हवा सड़क स्थित राम मंदिर से शर्मा कॉलोनी स्थित समाज भवन तक परम पूज्य ब्रह्मर्षि श्री तुलछाराम जी महाराज के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई।

अध्यक्ष जयसिंह राजगुरु और महासचिव जोरावर सिंह ने बताया कि वघोडे के दौरान भगवान खेतेश्वर के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। संत तुलसारामजी व संत निर्मलदासजी सहित अन्य संत-महंतों के सान्निध्य में समाज भवन का उद्घाटन किया गया। साथ ही राजपुरोहित समाज के कुलगुरु, समाज सुधारक श्री श्री 1008 खेतारामजी महाराज के मंदिर व प्रतिमा की स्थापना भी की गई। उन्होंने बताया कि तीन मंजिला भवन में 14 कमरों के साथ ही हॉल का निर्माण कराया गया है।

यहां बाहर से आने वाले समाजजन ठहर सकेंगे। संतों के सम्मान के बाद समाज की 12 प्रबंध समितियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह, दौलत सिंह, नरेंद्र सिंह व मोती सिंह सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here