अरविंद केजरीवाल का आरोप, ‘मुझे जेल में डालकर चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है BJP

0
3
अरविंद केजरीवाल का आरोप, 'मुझे जेल में डालकर चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है BJP
अरविंद केजरीवाल का आरोप, 'मुझे जेल में डालकर चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है BJP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। जो नेता इनकी पार्टी में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ जांच नहीं होती है। जो शामिल होने से इनकार करता है, वो जेल जाता है। इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दावा किया था कि ईडी सीएम केजरीवाल के घर पर रेड मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

आप के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर ऐसा दावा करके सनसनी मचा दी। इस बीच खबर ये भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्रीय जांच एजेंसी चौथा समन भेज सकती है। दिल्ली पुलिस ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की सोसायटी के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ाई हुई है। सीएम केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते खोल दिए गए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here