आईमाता का हुआ चमत्कार धर्मगुरू कि प्राथना के आगे थमी आंधी तूफ़ान

0
57

पाली : पाली जिले के वोपरी में क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा श्री आईमाताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर यह तस्वीर सबसे खास हैं। जब भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा था उसी वक्त आंधी तूफान बहुत तेजी से चलने लगी। पांडाल के पर्दे उड़ने लगे तो मंचासीन पूज्य धर्मगुरु दिवान माधवसिंहजी भी मंच पर विराजमान थे अपनी दोनों आंखें बन्द कर भगवती मां आईजी से प्रार्थना करने लगे संकट को टालने के लिए।


और ये आश्चर्य हुआ कि कुछ ही मिनट बाद आंधी तूफान थम गया। कार्यक्रम सुचारू चलने लगा। संपत सोनी ने बताया कि मेरा फ़ोन कैमरा उस वक्त चालू था तो ये तस्वीर रिकार्ड हो गई। उसके बाद करीब आधा घंटा धर्मगुरू दीवान साहब वहीं पर विराजमान रहें। मन को विश्वास हो गया कि अब आंधी तूफान दुबारा नहीं आएगा। तब वहां से प्रस्थान किया। माताजी के प्रति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास तो था ही इसलिए यह चमत्कार हुआ

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here