जैसलमेर: प्रदेश भर में बारिश का दौर चालू है। मौसम विभाग द्वारा जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी है, पोकरण क्षेत्र के लोहारकी गांव में सोमवार को तड़के तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक पशुपालक की 137 भेड़ों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लोहारकी निवासी शकूरखां पुत्र सोढ़ेखां पशुपालक है। रविवार की रात उसने अपनी भेड़ें पशुबाड़े में बांध दी।
रविवार की मध्यरात्रि बाद सोमवार को तड़के करीब तीन बजे तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जब पशुपालक ने बाड़े में जाकर देखा तो यहां 137 भेड़ों की मौत हो गई। सूचना पर सोमवार को सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पशुपालक को सांत्वना दी। पशुपालक ने इस संबंध में ग्राम पंचायत व प्रशासन को सूचना दी।