बेंगलूरू : सीरवी समाज इलेक्ट्रॉनिक सिटी आईमाता वडेर में अयोध्या में रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर भगवान राम की मनमोहक झांकिया सजाई गई। संस्था के अध्यक्ष मोतीलाल मोगरेचा, सचिव तुलसीराम सैणचा, कोषाध्यक्ष मांगीलाल काग एवंम कार्यकारिणी सदस्यों ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर महाआरती की गई।
भजन संध्या में भजन गायक जीतूं बंजारा एंड पार्टी ने राम के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। आईमाताजी आरती के बाद 1101 दीप प्रज्वलित करके जश्न मनाया।