उनके नेता इतने भी काबिल नहीं कि राजस्थान में बीजेपी का चेहरा PM मोदी को बताकर सीएम अशोक गहलोत का तंज

0
8
महत्वपूर्ण mahatvapurn synonyms in mahatvpurn in hindi महत्वपूर्ण का अर्थ mahatvapurn synonyms in hindi
महत्वपूर्ण mahatvapurn synonyms in mahatvpurn in hindi महत्वपूर्ण का अर्थ mahatvapurn synonyms in hindi

देश में जहॉ विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों से चल रही है, वहीं राजस्थान में गरमा- गरमी का माहौल जारी है। आपको बताते चले कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘तुमसे मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि मोदी चेहरा होंगे। मोदी तो प्रधानमंत्री हैं। आप इतने नाकाबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो। चुनावी माहौल में तो इन दोनों पार्टियों के बीच यह राजनीति की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है की दोनों पार्टियों के सांसद और नेता एक दूसरे पर तंज कसना कभी भूलते ही नहीं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको किसके बारे में बता रहे हैं तो बता दें कि राजस्थान में आजकल चुनावी माहौल चल रहा है जिसके बीच कांग्रेस से लेकर बीजेपी दोनों ही यहां पर अपनी सत्ता लाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और यहां एक ऐसा सिलसिला चलता है जिसको सुनकर शायद आपके होश भी उड़ जायेंगे। बता दे की यहा पार्टियों का बदल फेर होता आया है। 5 साल कांग्रेस की सरकार या फिर 5 साल बीजेपी की सरकार। आजकल राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं। इस बीच उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए ऐसी बात कही है की शायद आपने ये कभी सोचा भी नही होगा।

पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी नेता लड़ते हैं चुनाव -सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं की तरफ अपना इशारा करते हुए कहा है की “भाजपा नेताओं से मुकाबला नहीं होने वाला है क्योंकि वह कहते हैं कि उनका चेहरा मोदी है। उन्होंने बताया कि मोदी तो प्रधानमंत्री हैं लेकिन यह चुनाव तो विधानसभा का होने वाला है और भाजपा नेता पीएम मोदी का चेहरा ला रहे हैं उन्होंने कहा है कि आप इतने काबिल हो कि आप सिर्फ प्रधानमंत्री के चेहरे से ही चुनाव लड़ना जानते हो” बता दे कि कांग्रेस सरकार हर बार इस बात को लेकर भाजपा के नेताओं पर हमेशा से ही तंज करते हुए नजर आई है कि वह सिर्फ प्रधानमंत्री के चेहरे के बदौलत ही चुनावी अखाड़े में खड़े हो पाते हैं। CM गहलोत एक संकेत भी दिया है बता दे उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर और अपनी सरकार के कामकाज को लेकर साथी अन्य योजनाओं को आधार बनाकर इस बार चुनाव लड़ेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री नहीं हूं मैंने ऐसा काम किया है जैसा प्रदर्शन किया है जनता की भलाई के लिए ही किया है मैंने सामाजिक सुरक्षा दी है तुम्हें चुनाव इसी के आधार पर लडूंगा।”

वसुंधरा राजे ने नही बचाई सरकार -सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने वसुंधरा राजे को लेकर भी सफाई दी है । उन्होंने कहा है की वसुंधरा राजे ने कभी उनकी सरकार बचाने का काम नहीं किया उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है जनता पर। साथ ही उन्होंने जनता से सवाल भी किया कि क्या उनका चेहरा मुख्यमंत्री के पद के लायक है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी पंच का साथ उन्होंने कहा कि यह वही है जो घर पर बैठे हुए और 2020 के राजनीतिक चुनाव में मेरे सरकार उन्होंने बचाई ऐसा ये आरोप लगाते हैं। उन्होंने वसुंधरा राजे पर कहा कि उन्होंने मेरी कोई सरकार नहीं बचा है बल्कि कैलाश मेघवाल ने अपना विचार दिया था विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकार गिराने की यह चलती आ रही परंपरा कभी नहीं रही। मैंने इसका स्वागत किया था।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here