बैंगलोर महत्वपूर्ण : शहर के गोविंदराज नगर विधानसभा क्षेत्र के एमसी ले आउट में निर्मित बालगंगाधरनाथ स्वामी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण गुरुवार को होगा। क्षेत्र काया पलटने वाले आवासीय मंत्री वी.सोमण्णा ने मंगलवार संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अस्पताल का उदघाटन करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.के.सुधाकर, राजस्व मंत्री आर.अशोक, बागवानी मंत्री मुनिरत्ना, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.सी.एन.अश्वथ नारायण, सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर, आबकारी मंत्री के.गोपालय्या, सांसद तेजस्वी सूर्य, आदिचुंचनगिरि मठ के प्रमुख निर्मलानंद नाथ स्वामी और कई जनप्रतिनिधि भाग लेंग। उन्होंने कहा कि पालिका के अंतर्गत एमसी लेआउट में 106 करोड़ रुपए की लागत से 300 बिस्तरवाला अत्याधुनिक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल निर्मित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल का विस्तार 14886.50 वर्ग फीट है। बाहर से आने वाले सभी रोगियों का उपचार भी होगा। अस्पताल में सभी बीमारियों के इलाज की सेवा उपलब्ध है। अस्पताल में 13 आसीयू, 9 एचडीयू, 8 एनआईसीयू बिस्तर हैं।