बिलाड़ा : जोधपुर शाला किला संगम मैदान में जिला एथलेटिक संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बॉयज एंड गर्ल्स आयोजित जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहाँ हुई प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल्ड बिलाड़ा के खाते में गए। सीरवी मोतीसिंह स्टेडियम के कोच सुरेंद्रसिंह के अनुसार रेखा सीरवी 20 वर्ष वर्ग में 100 मीटर रेस में एवं लॉन्ग जम्प मैं इसबार फिर दूसरे वर्ष भी गोल्ड मेडल हांसिल किया। इसी प्रकार मोनिका राठौड़ ने इस वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अक्षरा पटेल 14 वर्ष वर्ग में वाकिंग में 3000 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। छात्र वर्ग में आदित्य प्रजापत 18 वर्ष ग्रुप में 3000 मीटर रेस गोल्ड मेडल हांसिल किया, 1500मीटर रेस में लगातार दूसरे वर्ष सिल्वर मेडल जीता ।भरत कुमार माली 16 वर्ष में गोला फेंक में गोल्ड मेडल जीता। लक्की भार्गव 5 किलोमीटर वॉक में सिल्वर मेडल जीता।
जिले में विक्रम जोशी लाम्बा ने 18 वर्ष ग्रुप 5 किलोमीटर रेस में ब्रोंज मेडल जीता, टीकम सिंह ने 20 साल ग्रुप में त्रिकूद मैसिल्वर मेडल जीता। इन सभी खिलाड़ियों का श्री सीरवी मोती सिंह स्टेडियम में समाजसेवी जितेंद्रसिंह राठौड़, एडवोकेट राजेंद्र पटेल ,व शारीरिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया माला से स्वागत किया गया।गोल्ड एवं अन्य मेडल जीतने पर सभी खिलाड़ीयो ने संकल्प लिया कि इसी प्रकार आगे भी वे खेल को खेल की भावना से खेलते हुए मेडल हासिल करेंगे। कोच सुरेंद्र सिंह के अनुसार इसी खेल मैदान से तैयार होकर निकले खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट्स में जिले एवं प्रांत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापु़राम चौधरी ने बधाई दी। हीराराम मेघवाल बिलाड़ा विधायक ने भी बधाई दी।
जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष संघ अध्यक्ष रज्जाक मोहम्मद पीटीआई व जिला सचिव ओमपुरी ने बताया कि यह सभी एथलीट सितंबर माह में कोटा में स्टेट लेवल पर खेलने जाएंगे और पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान में यह मेडल हासिल करेंगे बिलाड़ा की एथलीटों के प्रदर्शन से बिलाड़ा के एथलीटों को एक नई राह मिली है इस मौके पर दीपिका पवार चेनाराम पीटीआई, वीरेंद्र राठौड़ व पूजा सीरवी उपस्थित रहे।