
लखीमपुर खीरी : मैगलगंज क्षेत्र के सराफा व्यापारी मनोज सोनी ने लखनऊ के शेरपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में तमंचे से खुद को गोली मार ली। व्यापारी सीतापुर की एक महिला के लगातार ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने से परेशान था। पुलिस ने होटल के कमरे से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नौ लाख रुपये ऐठने वाली महिला को मौत का जिम्मेदार बताया जा रहा है। वहीं, परिजनों ने घटना संदिग्ध बताते हुए हत्या की ओर इशारा किया है।
मैगलगंज कस्बे में मनोज सोनी (35 वर्ष) सोमवार सुबह किसी काम से लखनऊ गए थे। वहां उन्होंने शेरपुर थाना क्षेत्र के होटल ब्रीफ इन में कमरा बुक किया और दोपहर करीब एक बजे तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर शेरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जेब में मिले कागजातों से व्यापारी की शिनाख्त हुई और पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद कुछ घंटे में परिवार के लोग होटल पहुंच गए, परिजन घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। मृतक के भाई दिनेश कुमार का कहना है कि उसके भाई ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। यह बात स्पष्ट नहीं है। गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी, इसलिए घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लखनऊ के शेर पुर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम ने तमंचा कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
बरगावां में छह साल पहले थी दुकान, तब संपर्क में आई आरोपी महिला
पुलिस ने होटल के कमरे से तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में व्यापारी ने पड़ोसी जनपद सीतापुर के बरगावां की एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि महिला लगातार उसे प्रताड़ित कर रही थी। छह साल पहले बरगावां में उसकी दुकान थी। तब महिला ने उसका नंबर लेकर बातचीत शुरू की और अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। दो साल तक बातचीत करने के बाद उसने रुपये मांगने शुरू कर दिए। मना करने पर ब्लैकमेल करनी लगी। रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगी। तब मैंने बरगावां स्थित अपना प्लाट बेचकर करीब सात लाख रुपये दिए। इसके बाद भी उसकी रुपयों की भूख बढ़ती गई। मुझे बरगावां से इसी महिला की वजह से दुकान छोड़नी पड़ी थी।
रुपये नहीं दिए तो रेप के केस में फंसाया, बेल पर आने पर फिर ब्लैकमेल किया
रुपये नहीं देने पर महिला ने रेप केस में फंसवा दिया। मुझे जेल जाना पड़ा। बेल पर आने के बाद महिला ने फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने मुझसे नौ लाख रुपये ले लिए थे। इसके बाद भी वह ब्लैकमेल कर रही थी। इसलिए मौत को गले लगाने के सिवा मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। सुसाइड नोट में व्यापारी ने यह भी लिखा है यदि मौत के बाद उसे इंसाफ नहीं मिला तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। सुसाइड नोट में प्रेमिका का नाम, पूरा पता व नंबर मोबाइल नंबर भी लिखा है।