राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की एक दिन पहले उदयपुर एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। इसकी तस्वीरें गोगोई ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गोगोई के तस्वीरें शेयर करने के बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गौरव गोगोई ने फेसबुक पर इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से उदयपुर एयरपोर्ट पर मुलाकात की। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पर उनसे चर्चा की।

इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वसुंधरा राजे और गौरव गोगोई की मुलाकात की तस्वीर को एक्स (ट्वीट) किया है। हालांकि, इसे लेकर उन्होंने कोई तंज या कटाक्ष नहीं किया। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा- राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एयरपोर्ट पर कांग्रेस एमपी गौरव गोगोई के साथ। सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इसे लेकर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, ये मुलाकात कोई इत्तेफाक थी या शिष्टाचार भेंट इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। भाजपा नेताओं की ओर से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।