
लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के एमपी अनुराग सिंह ठाकुर के परोक्ष हमले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़े तेवर के साथ आपत्ति दर्ज कराई। अखिलेश ने सदन में अनुराग ठाकुर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने जाति कैसे पूछ ली, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं, जाति कैसे पूछोगे तुम। असल में राहुल गांधी की देश भर में जाति जनगणना कराने की मांग पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ओबीसी की बात और जनगणना की बात बहुत की जाती है। जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है। अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया। इस पर कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने कहा।
रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर के बयान पर सदन में कहा- “जो भी इस देश में दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है, उसको गाली खाना ही पड़ता है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत की बात हुई, महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी। उसी प्रकार मुझे सिर्फ मछली की आंख दिख रही है। जाति जनगणना हम कराकर दिखाएंगे। आपको जितनी गाली देनी है, आप दीजिए, हम खुशी से लेंगे।”
कांग्रेस सांसदों की तरफ से अनुराग से माफी की मांग पर शोर के बीच राहुल दोबारा खड़े हुए और कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मुझे अपमानित किया है, लेकिन मैं अनुराग ठाकुर से कोई माफी नहीं चाहिए। इसके बाद अखिलेश यादव खड़े हुए और कहा कि अनुराग ने जाति कैसे पूछ ली। आप जाति कैसे पूछ सकते हैं। इस पर सदन का संचालन कर रहे सभापति जगदंबिका पाल ने व्यवस्था दी कि सदन में कोई किसी की जाति नहीं पूछेगा। इसके बाद ही अनुराग ठाकुर अपना भाषण पूरा कर सके।