बेंगलुरू : जीतो नॉर्थ के युवा विंग सदस्यों ने मगड़ी रोड स्थित बापूजी विद्या निलयम सरकारी विद्यालय के प्रांगण में पेंटिंग और चित्रकारी कर प्रांगण को नया स्वरूप दिया रंग दे नामक एक अनोखे कार्यक्रम में 90 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने स्कूल की दीवारो को नया रूप देने और वंचित बच्चों के जीवन में खुशी और जीवंतता लाने के उद्देश्य से अपनी चित्रकारी कला की प्रस्तुति दी युवा विंग के अध्यक्ष मनीष कोठारी के अनुसार चुने गए सरकारी स्कूल को बदलाव की सख्त जरूरत थी।
युवा साथियों ने पेंटिंग के साथ-साथ देश भक्ति व महान विभूतियों के चित्रों की कलाकृति द्वारा विद्यालय को एक नया रूप दिया साथ ही उन्होंने कहा की जरूरत के अन्य विद्यालयों में भी इस योजना को जारी रखा जाएगा आयोजन संयोजक अभिषेक सोलंकी चिराग मरलेचा कोषाध्यक्ष ऋषभ सुराणा के नेतृत्व में युवाओं ने चित्रकारी की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र मुणोत ने कहा कि युवाओं की सोच के कारण उनमें देश निर्माता का प्रतिबिंब देखा जा सकता है।
युवा महामंत्री खुशी पोरवाल के अनुसार मोनार्क पेंट्स द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम में कुशल कलाकारों विद्यार्थियों शिक्षकों और सम्मानित मेहमानों ने सहयोग दिया युवा वर्ग की विभिन्न टीमों ने पेंट ब्रश और पेंट की बाल्टी यों के साथ दीवारों पर जीवन्तरंग थीम वाले भित्ति चित्र प्रेरक चित्र बनाएं इस मौके पर अपैक्स व संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारियों ने युवाओं की सराहना की तथा युवा विंग के सभी सदस्यों ने सहयोग दिया युवा उपाध्यक्ष निशांत जैन और ऋषभ वोहरा ने धन्यवाद दिया।