बेंगलुरू : सीरवी समाज कर्नाटक ट्रस्ट बलेपेट भवन में रविवार को चातुर्मास विराजित रामप्रकाश महाराज ने शिव महापुराण कथा के चौथे दिन प्रवचन में माता अंजनी के पुत्र हनुमान अवतार की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया की भक्तों की चेतना है शिव। शिव महापुराण बताती है कि शिव कहां -कहां अवतार लिए है। इस कथा में संस्था के सचिव अमराराम चोयल ने स्वागत किया। उन्होनें राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झुमने लगे।
आज के कार्यक्रम में आरती व प्रसाद के लाभार्थी कमला बाई ,चुन्नीलाल पवांर रहे। इस अवसर पर वडेर के अध्यक्ष हरीराम गेहलोत, उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहारिया, सह-सचिव भंवरलाल गेहलोत, कोषाध्यक्ष मोतीराम लचेटा एवं कमेटी मेंम्बर राजुराम पुर्व सचिव नारायणलाल लचेटा, ओमप्रकाश बर्फा, रूपाराम राठौड़, सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष कमल किशोर काग एवं महिला मंडल की अध्यक्ष भंवरीबाई सचिव रेखाबाई सहित समाज के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।