जैन साधु-साध्वी भगवंतों के सुरक्षा की समुचित व्यवस्था हो

0
14

जैन प्रतिनिधि मंडल की राज्यपाल से भेट

बेलगाम :जिले के हीरेकुडी ग्राम में पिछले दिनों जैन मुनि आचार्य कामाकुमार नंदी महाराज की हुई नृशंस हत्या पर अनिश्चितकालीन भूख सत्याग्रह पर बैठे नवग्रह तीर्थ के आचार्य गुणधरा नंदी महाराज के सानिध्य से एक जैन प्रतिनिधि मंडल ने कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलत से भेट की। प्रधानमंत्री 15 सूत्री अल्पसंख्यक योजना सदस्य व महावीर लिंब सेंटर हुबली के अध्यक्ष महेंद्र सिंघी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से कहा कि पूरी दुनिया में अहिंसा का प्रचार करने वाले एक जैन साधु की नृशंस हत्या से संपूर्ण समाज में भय का वातावरण है, इस कृत्य से पूरा समुदाय हिल गया है और अपने पवित्र साधु-साध्वी की सुरक्षा को लेकर भयभीत है।


प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित जीतो बेंगलुरु नार्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा, कर्नाटक इनरवियर एसोशियेशन के अध्यक्ष रमेशचंद जैन, उपाध्यक्ष दिलीप जैन एवं सहमंत्री अश्विन सेमलानी से राज्यपाल ने कहा कि इस घटना की वो निंदा करते है। प्रतिनिधि मंडल ने पैदल विहार के दौरान साधु-साध्वी को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने, विहार के दौरान रात्रि विश्राम हेतु सरकारी विद्यालय, कॉलेज व टूरिस्ट बंगलो में समुचित व्यवस्था करवाने, जैन तीर्थों व मंदिरों की समुचित सुरक्षा करवाने तथा जैन समाज के कल्याण एवं खुशहाली हेतु जैन अल्पसंख्यक कल्याण निगम के स्थापना की मांगो का एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा गया।

प्रतिनिधि मंडल की इन जन हितकारी मांगो पर राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि कर्नाटक सरकार का इस पर समुचित व्यवस्था हेतु ध्यान आकर्षित करवायेंगे। राज्यपाल के जरिये ऐसा ही ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को भी भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here