झुंझनू में डबल मर्डर से सनसनी, रिटायर सूबेदार और पत्नी की गला रेतकर हत्या

0
3
झुंझनू में डबल मर्डर से सनसनी, रिटायर सूबेदार और पत्नी की गला रेतकर हत्या
झुंझनू में डबल मर्डर से सनसनी, रिटायर सूबेदार और पत्नी की गला रेतकर हत्या

झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंड्रेला थाना क्षेत्र के गांव बजावा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात बुजुर्ग दम्पत्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई।

बजावा के एक्स आर्मी सूबेदार महावीर सिंह व उनकी पत्नी भानवती की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। डबल मर्डर की इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम भी सबूत जुटाने के लिए निरीक्षण में जुटी हुई है।

दोनों डेड बॉडी घर के अन्दर बताई जा रही हैं। मंड्रेला व पिलानी थाने की पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सरल व साधारण परिवार बताया जा रहा है। प्रारम्भिक जानकारी में परिवार की किसी से कोई दुश्मनी व आपसी रंजिश का मामला भी सामने नहीं आया है। हालांकि ये पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

चोरी और लूट की आशंका नहीं 
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया घर में चोरी और लूट की वारदात नहीं हुई। दोनों के शव सरकारी अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया कि हत्या उस वक्त हुई है, जब वह घर के बाहर सो रहे थे। खेत स्थित घर में पड़े मिले दोनों के शव चारपाई पर खून बिखरा पड़े थे।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here