दिल्ली जा रहे किसान नोएडा में रोके गए, जाम से मचा हाहाकार, पुलिस से हुई धक्कामुक्की

0
6
delhi ja rahe kisanon ko noida mein roka gaya, jaam se machee aphara-tapharee, pulis se dhakka-mukkee
delhi ja rahe kisanon ko noida mein roka gaya, jaam se machee aphara-tapharee, pulis se dhakka-mukkee

उत्तर प्रदेश से दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों को पुलिस ने नोएडा में रोक लिया तो किसान यहां से चिल्ला बॉर्डर की तरफ बढ़ गए हैं| बता दें कि कुछ देर पहले ही आज महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के करीब इन किसानों को रोक लिया गया था| फिर देखते ही देखते यहां किसानों का हुजूम लग गया है, जिसके कारण भीषण जाम भी देखने को मिल रहा है| वहीं नोएडा में पुलिस किसानों को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है| लिहाजा किसानों को बसों में भरकर हटाने की कोशिश की जा रही है| इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली|

रूट्स को पहले ही कर दिया गया था डायवर्ट

बता दें कि पुलिस ने यहां के रूट्स को पहले ही डायवर्ट कर दिया था| क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन और ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गई थी| किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया| कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया| ताकि, लोगों को थोड़ी कम परेशानी का सामना करना पड़े| दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया गया है| वहीं, पुलिस लगातार किसानों से बात कर रही है, ताकि वो अपने प्रदर्शन को रोक दें|

प्रदर्शन से पहले सेक्शन 144 किया गया है लागू 

किसानों के प्रदर्शन से पहले सेक्शन 144 के तहत 5 से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने, धार्मिक और राजनीतिक सहित अन्य किसी भी प्रकार के जुलूसों पर रोक है| ट्रैफिक पुलिस ने दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा के अन्य मार्गों पर डायवर्सन के बारे में पब्लिक को आगाह किया है|

गौतमबुद्ध नगर के एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया है| वहीं, सभी बॉर्डरों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है| किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है| उन्होंने कहा कि वो लगातार किसानों से बातचीत कर रहे हैं| वहीं, नोएडा आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है|

जानें किसान क्यों कर रहे प्रदर्शन?

बता दें, किसान संगठन दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं| किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को ‘किसान महापंचायत’ बुलाई थी| 8 को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया था|

किसानों का कहना है कि प्राधिकरण के द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा| किसान सभा के जिला अध्यक्ष रुपेश वर्मा ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों में किसानों की परेशानी के मुद्दे एक जैसे हैं| 10% आवासीय भूखंड का मुद्दा तीनों प्राधिकरणों की बोर्ड बैठक से पास होकर शासन की मंजूरी के लिए लंबित है| किसान नेता सुनील फौजी ने ऐलान किया कि अन्य सभी संगठनों को जोड़कर आंदोलन में बड़ी तादाद में किसानों को शामिल किया जाएगा|

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here