बेंगलुरू : मागड़ी रोड स्थित श्री देवासी राईका समाज ट्रस्ट कर्नाटका रजि. समाज भवन में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का समापन रविवार को हुआ। कथा वाचक रामप्रकाश महाराज ने कहा की जो लोग भगवान शिव के आश्रित रहकर भगवान शिव को अपने हृदय में स्थान देकर उनका सम्मान करते हैं वे लोग सदैव सुख शांति और सुकून को प्राप्त होते है। कथा समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सचिव एंव राजस्थान मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य का समाज की ओर से माला साफा शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
निरंजन आर्य ने राजस्थान सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर महंत रामपुरी महाराज (नुन मठ जालौर ) श्रीनिवास ब्लाक अध्यक्ष काग्रेस चिकपेट, राजेन्द्र सिंह, भागीरथ देवासी सरपंच (रूपावास) जाट समाज के रामलाल, राजपुरोहित समाज के शंकर सिंह समाजसेवी मंदन प्रजापत, समाज की ओर से साफा माला द्वारा सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष गुमानराम नांगू , पूर्व अध्यक्ष एच.भानाराम देवासी, पूर्व अध्यक्ष देवाराम सांम्बड, कानाराम लिलांम्बा,हनुमान राम गागल, उपाध्यक्ष छोगाराम संगावत, कोषाध्यक्ष नेमीचंद नांगू सह -कोषाध्यक्ष डूंगर राम ओडू, सहसचिव मानकचंद लुका,रामलाल ,चेलाराम,अमानराम, घेवर राम, ब्रदीराम,पदमाराम नेमाराम गुमान राम सहित समाज के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
आरती के लाभार्थी नेमाराम पवांर महेन्द्र राम गदवां गांव झुठा एवं कोततनुर समाज के रेवत राम बाली बद्रीराम जेती मालाराम एंव गोवर्धन राम सचालन सह -सचिव माणकचंद लुका शेतानराम भीम ने किया