धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी का अभिनंदन

0
14

बेंगलूरु. आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह का सीरवी समाज कनार्टक के अध्यक्ष विरमराम सोलंकी, के. आर. पुरम, होसकोटे, लिंगराज पुरम, टी. दासरहल्ली सदस्यों तथा विमल आदि ने अभिनंदन किया।

कर्नाटक क्षत्रिय ओकुटा अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष उदयसिंह की उपस्थिति मेेें आयोजित कार्यक्रम में धर्मगुरु ने कहा कि क्षत्रियों को एक ध्वज के नीचे इकट्ठा कर राष्ट्र निर्माण में लग जाना चाहिए। धर्म गुरु ने 29 जनवरी के होने वाले ऐतिहासिक क्षत्रिय महासम्मेलन की सफलता का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here