धूम धाम से मनाया सीरवी समाज मुसालिया एवं भिंवली का स्नेह मिलन

0
33

mahatvapoorna/बैंगलोर: सीरवी समाज मुसालिया भींवली का ग्याहरवा वार्षिक स्नेह मिलन समारोह रविवार को जोगरहल्ली, तावरेकेरे स्थित श्री आईजी धाम परिसर में हर्षोउल्लास से मनाया गया। सर्व प्रथम माताजी की पूजा आरती के साथ प्रारंभ हुआ। वही पारंपारिक राजस्थानी परिधानों में सज धज कर आये पुरुषों, महिलाओं व बच्चों के हुजूम का उत्साह व उमंग देखने लायक था। मंच का संचालन वीरमराम सोलंकी ने किया।

नेमाराम गहलोत एवं ताराराम सोलंकी ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सभा को संबोधन करने हुए मालाराम गहलोत ने शिक्षा के ऊपर जोर देने को कहा। वही हरिश मुलेवा ने आज के नए युग के हिसाब से समाज में नई सोच लाने का संदेश दिया साथ साथ व्यापार हो या शिक्षा नए तरीके से समाज को भी चलने का आग्रकिया। पारसमल परिहार ने भी शिक्षा के ऊपर जोर दिया। इस अवसर पर सीरवी समाज बलपेट के सचिव नारायणलाल लचेटा व उपाध्यक्ष भवरलाल चोयल का स्वागत किया गया।

सम्मेलन में ढोल थाली पर महिलाओं ने राजस्थानी लोक नृत्य कर के लुफ्त उठाया। बच्चो एवं युवाओं ने खेल क्रिकेट, बोली बाल, रिंग डिस्क थ्रो, का आनंद लिया। ताराराम, रामलाल, मेगाराम, जीवारम, लखाराम, वालाराम एवं समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here