चेन्नई ।महानगर व दक्षिण भारत की सबसे बड़ी एकमात्र वडेर नंगनल्लूर मड़ीपाक्कम मे राजस्थानी मारवाड़ी मे श्री आईजी फिल्म का प्रसारण किया गया वडेर के सदस्य ज्यादा होने के कारण चार शो अलग अलग समय प्रसारण किया गया। जिसमें सुबह की पारी मे महिलाओं व बाल गोपालों के लिए व दोपहर बाद व रात्रि में व्यापारी भाईयों के लिए प्रसारण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व बाल बच्चों ने व कालेज में पढ़ने वालें समाज के बच्चे व समाजी भाईयों ने बढ़-चढ़कर कर आईजी फिल्म देखने का लाभ लिया।
नंगनल्लूर मड़ीपाक्कम वडेर के दोनों हाँल मे दर्शकों की भीड़ रही। अध्यक्ष इंदाराम सैणचा व उपाध्यक्ष नारायणलाल हाम्बड़ पूर्व सचिव खेताराम चोयल व उप कोषाध्यक्ष तेजाराम पंवार के पिताजी व ने फिल्म के निर्माता गोतम चोयल भँवरलाल चोयल डायरेक्टर हेमंत सीरवी गीतकार लखन चौधरी सभी का शाँल द्धारा स्वागत किया गया व संस्था ने सभी का आभार जताया आईमाताजी की इस फिल्म को देखते समय कुछ महिलाओं के आखों में आँसू तक आ गये क्योंकि इस चकाचौंध जिन्दगी मे बहुत से लड़कियां व लड़के भी अपनी राह से भटक जाते है उनके लिए यह फिल्म एक सीख हैं जो भी भाई प्रवास मे व्यपार कर रहे है वो भी अपने बच्चों को समय देना चाहिए व बच्चों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आजकल हो रही ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
समाज के सभी भाईयों ने फिल्म बनाने वाले समाजी भाईयों का आभार जताया व हर साल ऐसी एक दो फिल्म आज के इस दौर मे जरुर बननी चाहिए ताकि राह नहीं भटके व अपने आप को अच्छे कार्य में व्यस्त रखें इस अवसर पर नवयुवक मंडल के पूर्व सचिव नेमीचन्द चोयल व उपाध्यक्ष सुखलाल लेरचा सोहनलाल परिहारिया रमेशचंद्र हाम्बड़ जगदीश हाम्बड़ धनाराम काग नारायणलाल सोलंकी व समाज के गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।