पाली मारवाड़ गुडा़ पदमसिह जोजावर राजकिय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू

0
0
पाली मारवाड़ गुडा़ पदमसिह जोजावर राजकिय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू
पाली मारवाड़ गुडा़ पदमसिह जोजावर राजकिय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू

जोजावर : राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय जोजावर में सोमवार को विधिवत रूप से कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया । इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोहनलाल चौधरी , गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत श्रीमती सुरज्ञान चौधरी एवं गुड़ा पदम सिंह संस्कृत विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में शास्त्री प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत कर कक्षाओं का विधिवत रूप से संचालन किया गया। नोडल प्रभारी श्रवण लाल माली ने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पाली जिले में राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय जोजावर में खोला गया।

महाविद्यालय अस्थाई रूप से राजकीय संस्कृत विद्यालय गुड़ा पदम सिंह में संचालित किया जा रहा है महाविद्यालय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण किसी भी संकाय का छात्र प्रवेश लेकर शास्त्री उपाधि प्राप्त कर सकते हैं महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा । महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय खुलने से हमें उच्च अध्ययन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा कुछ विद्यार्थी उच्च अध्ययन की सुविधा न होने के कारण पढ़ाई छोड़ देते थे अब महाविद्यालय खोलने से स्नातक शास्त्री की पढ़ाई का शुभ अवसर प्राप्त होने पर राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हैं।ये जानकारी प्रधानाचार्य श्रवणलाल माली एवं गमनाराम सीरवी पँवार द्वारा दी गई।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here