पाली में 15 मई से सांसद खेल महाकुंभ का आगाज होगा। जिले भर में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जो दो महीने तक चलेगी। प्रतियोगिता में जिले भर के करीब सवा लाख युवा भाग लेंगे। इसको लेकर तैयारियों जोरों पर है। इस दौरान सांसद चौधरी ने सांसद खेल महाकुंभ के टी-शर्ट लांच किया।
पाली कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद सेवा केन्द्र में प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद पीपी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव तक खेल को बढ़ावा प्रोत्साहन देने के लिए देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने का निर्देश सभी सांसदों को दिए है। इसी कड़ी में पाली संसदीय क्षेत्र में भी सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 15 मई को होगी। इसके तहत 15 मई की सुबह 6 बजे विवेकानन्द सर्किल से अम्बेडकर सर्किल तक मैराथन का आयोजन होगा। प्रतियोगिता 8 विधानसभाओं की 500 ग्राम पंचायतों एवं 12 नगरपालिकाओं में आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें सम्पूर्ण लोकसभा के युवा खिलाड़ियों एवं ग्रामीण इसमें भाग ले सकेंगे।
दो महीने तक चलेगी प्रतियोगिता
सांसद चौधरी ने बताया कि सांसद खेल महाकुम्भ का आगाज पाली में 15 मई करने के बाद से यह लगातार 15 जुलाई 2023 तक सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में चलेगा। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 200 खिलाड़ियों एवं नगर पालिका स्तर पर 1500 एवं नगर परिषद् स्तर पर 3 हजार खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इस महाकुम्भ में लगभग 1.25 लाख युवाओं/खिलाड़ियों के भाग लेने का अनुमान है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता तिलोकराम चौधरी, सुनिल भंडारी, पुखराज पटेल, भंवर चौधरी, निशांत दवे, मुकेश नाबरिया, नरपत दवे सहित कई जने मोजूद रहे।