पिचावा में श्री आई माताजी मंदिर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

0
35

जयकारों के बिच हुई प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा

पाली : चाणोद निकटवर्ती पिचावा में श्री आई माताजी मंदिर वडेर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम सम्पन हुआ। जिसमें अंतिम दिन सोमवार को प्रातः कालीन वेला में धर्मगुरु दीवान माधव सिंह के कर कमलों द्वारा शुभ मुहूर्त में श्री आई माताजी पाट, मूर्ति तथा अखंड ज्योति की स्थापना की गई तथा विभिन्न बोलियों के लाभार्थियों द्वारा ध्वजा, कलश की स्थापना की गई। ड्रोन द्वारा श्री आई माता मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई। श्री आई माताजी को महा प्रसादी का भोग लगाया गया। इसके बाद धर्मगुरु दीवान द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने समाज के बंधुओं को धर्म के साथ-साथ शिक्षा पर जोर देने के लिए कहा, शिक्षा इसमें भी बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने बताया की शिक्षित समाज ही विकसित समाज हो सकता है। साथ ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इसके बाद विभिन्न वडेरो से पधारे हुए पदाधिकारियों, जमादारो, कोटवालो का स्वागत सत्कार किया गया। इससे पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गायक कलाकार श्याम पालीवाल एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई भजन संध्या का आगाज श्री गणपति वंदना एवं गुरु महिमा से किया गया वहीं गायक कलाकार द्वारा श्री आई माता के भजनों की भी प्रस्तुति दी गई।

समारोह में पाली सांसद पी पी चौधरी, भंवर चौधरी किसान केसरी महासचिव अखिल भारतीय सीरवी महासभा, सुरेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी नवयुवक मंडल, प्रकाश कुमार अध्यक्ष सीरवी नवयुवक राजस्थान, भूराराम सीरवी पी सी सी सचिव, प्रवीण कुमार ए सी टी एम शिवगंज, पुनाराम चोयल आरसीएस प्रबंध निदेशक दीपाली सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पाली, रमेश कुमार सीरवी पुनाडिया एसडीएम निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, विजय मरूधर, सहित समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं ने भाग लिया। पंच कुंडीय हवन कार्यक्रम गौरव ओझा के नेतृत्व में किया गया।

इस सामारोह में आईमाता वडेर पिचावा के अध्यक्ष मुपाराम सोलंकी कोषाध्यक्ष भैराराम वरपा, सचिव दोलतराम, उपाध्यक्ष देवाराम तथा कमेटी मेंम्बर मुपाराम लालाराम, शेषाराम, प्रभुराम सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मच सचालन घीसाराम सीरवी बिजोवा एंव प्रेम सीरवी सूरत ने किया ।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here