पूर्णिमा के अवसर पर ब्रह्मधाम गादीपति तुलसारामजी महाराज ने नवनिर्मित खेतेश्वर भवन का हुआ शिलान्यास

0
41

आसोतरा स्थित श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर विश्व कल्याण के लिए हवन किया गया। ऐसी मान्यता है कि माघ पूर्णिमा को देवता धरती पर आते हैं। इस दौरान गादीपति तुलछारामजी महाराज व वेदांताचार्य ध्यानारामजी महाराज ने विद्वान पंडितों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुतियां दी। पूर्णिमा के अवसर पर दूरदराज से भक्तगण ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुंचे। श्रद्धालुओं ने ब्रह्माजी भगवान व वैकुंठ धाम में खेतेश्वर दाता के दर्शन कर परिवार व सुखद जीवन की प्रार्थना कर हवन किए। इस दौरान तुलछारामजी महाराज ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षित करने व समाज के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करना हमारी समाजबंधुओं की प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं ध्यानारामजी महाराज ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के भीतर अच्छे विचारों का निर्माण करती है, मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है। बेहतर समाज के निर्माण में सुशिक्षित नागरिक की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है। इंसानों में सोचने की शक्ति होती है इसलिए वो सभी प्राणियों में श्रेष्ठ है लेकिन अशिक्षित मनुष्य की सोच पशु के समान होती है। वो सही गलत का फैसला नहीं कर पाता। इसलिए शिक्षा मानव जीवन के लिए ज़रूरी है, जो उसे ज्ञानी बनाती है।

भजन संध्या में बही भक्ति की सरिता

बुधवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकारों ने देर रात्रि तक विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन कार्यक्रम का शुभारंभ रात साढ़े आठ बजे हुआ, जो मध्यरात्रि तक चला। कार्यक्रम में खेतेश्वर दाता थे ब्रह्मा अवतारी हो, दात रो मुकुंद घोड़ों आवे, दाता आसोतरा में आया जी आदि भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।

जयकारों से गुंजायमान रहा ब्रह्मधाम तीर्थ

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वैकुंठ धाम व ब्रह्मधाम तीर्थ खेतेश्वर दाता के जयकारे से गूंजायमान रहा। मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।

नवनिर्मित खेतेश्वर भवन का किया शिलान्यास

श्री खेतेश्वर ब्रम्हधाम तीर्थ पर खेतेश्वर मंदिर वैकुंठ धाम के सामने अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज द्वारा नवनिर्मित खेतेश्वर भवन का शिलान्यास ब्रह्मधाम गादीपति तुलसारामजी महाराज, निर्मलदासजी महाराज, वेदांत आचार्य ध्यानारामजी महाराज, महामंत्री बाबूसिंह राजपुरोहित सहित समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ शुभ वेला पर शिलान्यास किया गया।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here