मैसूरु. बनूर स्थित आदि चुनचुनगिरी शिक्षण संस्थान,ट्रस्ट परिसर में सोमवार को स्वामी सोमेश्वरनाथ के सान्निध्य में स्कूल के छात्रों को शुद्ध पेयजल हेतु नवनिर्मित पेयजल संयंत्र का उद्घाटन किया गयाl पेयजल संयंत्र के लाभार्थी पर्यावरण जागृती वेदिके, बनूर के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपुरोहित रहेl समाजसेवी राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को शुद्ध पेयजल व शुद्ध आहार की जरूरत हैl इस संस्था में संयंत्र की कमी थीl छात्र स्वस्थ रहेंगे तो समाज व देश मजबूत होगाl
शिक्षित बच्चे अपने चरित्र का निर्माण कर देश की उन्नति में भागीदारी बनेl आज शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रकार की प्रतिस्पर्धा हैl छात्रों को कड़ी से कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ना होगाl इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किएl इस अवसर पर बनूर पुलिस थाना निरीक्षक टी.लोलाक्षी, पूर्व विधायक सुनीता वीरप्पा गौड़ा, व्यवस्थापक आनंद गौड़ा,प्राचार्य अस्वस्थ, रामस्वामी, कुमार,पार्षद शंकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित रहेl