बंद मकान में पलंग पर पड़े मिला मां-बेटे का शव पुलिस जुटी मौत के कारणों का पता लगाने में, शव 5-6 दिन पुराने

0
132

सिवाना
सिवाना उपखंड क्षेत्र के मवड़ी ग्राम पंचायत खेतासर के कृषि कुएं पर बने आवासीय मकान में बुधवार को मां और बेटे का शव मिला है। लोगों ने इसकी सूचना सिवाना पुलिस थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। शव कई दिन पुराना है. मौत के कारणों को लेकर एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिए गए हैं।


पुलिस के अनुसार कृषि कुएं पर मां रूप कंवर पत्नि भंवरसिंह और बेटा जगदेवसिंह दोनों अकेले रहते थे। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों अकेले ही रहना पसंद करते थे। जगदेवसिंह का स्वभाव लोगों के साथ ज्यादा मिलनसार नहीं थ। वो अपनी मोटरसाइकिल पर सिवाना में दूध बेचने जाता था। कुछ दिनों से वो बाजार में दूध बेचने नहीं आ रहा था। पड़ोसियों ने कुछ दिनों से मां-बेटे की कोई हलचल नहीं देखी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

बिस्तर पर मिले शव

पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचने पर एक ही कमरे में एक तरफ पलंग पर महिला का शव मिला। दूसरे पलंग पर बेटे का शव पड़ा था। शव कई दिन पुराना था, जिसके कारण दुर्गंध फैल गई थी। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। शवों को कब्जे में लेकर सिवाना अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया। यहां शव का पोस्टमार्टम किया गया वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है।

कई दिनों बिना पानी-चारे के खड़े रहे पशु

मृतक पशुपालन एंव दुग्ध उत्पादन का कार्य करता था। इससे इनके एक दर्जन से ऊपर पशु थे। जो घर के आसपास जंजीरों से बांधा हुआ था।पिछले 5-6 दिनों से भूखे एंव प्यासे पशुधन खड़े रहे। घर मे आने वाले हर कोई पशुओं की दुर्दशा देख सभी के दिल पिघल गए।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here