बाड़मेर जिले के सिवाना से दस किलोमीटर दूर मेली गांव की है। स्टेट हाईवे 66 पर स्विफ्ट कार में सवार 6 लोग समदड़ी से सायला जालोर की तरफ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार सायला निवासी एक ही परिवार के लोग अपने सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होकर अपने गांव सायला की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान सिवाना से दो किलोमीटर दूर आगे निकलते ही कार अनियंत्रित होकर एक-दो बार पलट गई। हाईवे से नीचे उतरकर करीब 50 मीटर दूर जाकर रुकी। इससे कार में सवार डाई देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सोरमदेवी, गोपाराम, कालूराम, सीतादेवी एवं पवनी देवी को 108 एंबलेुंस की मदद से सिवाना हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान दो जनों को छुट्टी दे दी। वहीं तीन गंभीर घायलों को बालोतरा रेफर कर दिया गया है।
हेड कॉस्टेबल जेहाराम के मुताबिक एक ही परिवार के लोगों समदड़ी में रिश्तेदारों के वहां पर सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आए थे। दोपहर बाद वहां से वापस अपने गांव निकल रहे थे। इस दौरान मेली के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। एक महिला की मौत वहीं है। तीन गंभीर घायलों को बालोतरा रेफर कर दिया है।
