बिलाड़ा में RAC जवान की 5 दिन पुरानी लाश एक कमरे में पड़ी मिली

0
10
बिलाड़ा में RAC जवान की 5 दिन पुरानी लाश एक कमरे में पड़ी मिली
बिलाड़ा में RAC जवान की 5 दिन पुरानी लाश एक कमरे में पड़ी मिली

बिलाड़ा : जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र के हर्ष गांव में आरएसी जवान की बाॅडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाॅडी 5 से 6 दिन पुरानी बताई जा रही है। दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों को इसका पता चला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाॅडी को मॉर्च्युरी में रखवाया। मृत जवान की पहचान श्यामलाल निवासी सालवा कला के तौर पर हुई। उसकी बाइक कुएं के पास मिली। वहीं पास के ही कमरे में वर्दी पहने हुई बाॅडी मिली। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की तलाश में जुटी हुई है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here