बालोतरा | श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति तुलसारामजी महाराज का 43वां चातुर्मास इस वर्ष ब्रह्मसरोवर ब्रह्मधाम पर आयोजित होगा। सुबह 9 बजे ब्रह्मधाम पर श्री गुरु पूजा-पाठ व आरती होगी। सुबह 11 बजे चातुर्मास स्थल ब्रह्मसरोवर पर पूजा-पाठ व आरती के बाद दोपहर 12 बजे तप साधना में विराजेंगे।
इसमें भारत वर्ष से गुरु पूर्णिमा पर सभी समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। चातुर्मास के शुभ अवसर पर वेदांताचार्य, डाॅ. ध्यानारामजी महाराज के मुखारविंद से शिव महापुराण, रामचरितमानस एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा।