भक्ति से सरोबर हुई मैसूर, गूंजे गौमाता के जयकाये

0
7
भक्ति से सरोबर हुई मैसूर, गूंजे गौमाता के जयकाये
भक्ति से सरोबर हुई मैसूर, गूंजे गौमाता के जयकाये

एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन

मैसूर :ध्यान फाउंडेशन चैत्रा गौशाला ,पांडवपुर के तत्वावधान में मैसूरु के ईट्टीगेगुड स्थित दशहरा वस्तु प्रदर्शनी मैदान में 25 फरवरी रविवार को एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या का आयोजन संत पुखराज के सानिध्य में रखा गया l मुख्य अतिथि के तौर पर महेंद्र मुणोत व चंदनमल बोहरा उपस्थित रहे l भगवान गणेश की वंदना आरती से धर्मसभा का शुभारंम कर भजनकार अशोक प्रजापत ने गणेश स्तुति से धर्मसभा का शुभारंभ किया l ओम मुंडेल ने राजस्थानी मायड़ भाषा में मधुर लोक भाजनों की प्रस्तुति दी l

लोक भजनों पर भावविभोर होते हुए भक्त देर रात तक जमकर नाचे l मुंडेल ने भजनों व कथाओं के माध्यम से गौमाता की महता बताई l आयोजन में बेंगलुरु से आये स्वामी पुखराज महाराज ने अपने धर्म संदेश में कहा कि गाय व सृष्टि का आपसी गहरा संबंध है l सनातन धर्म में गाय को सर्वश्रेष्ठ माना गया है l

समाजसेवी गौभक्त महेंद्र मुणोत ने कहा कि गाय की सेवा कर हम अपना जीवन धन्य कर सकते है l अथितियों व चढ़ावों के लाभार्थीयों का बहुमान किया गया l इस मौके पर विभिन्न महिला मंडल, पुरुष मंडल सहित विभिन्न संघ समाज के गौभक्तों ने बढ़चढ़ कर गौ सेवा हेतु आर्थिक सहयोग दिया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here