भाजपा ने राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया

0
11
भाजपा ने राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया
भाजपा ने राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी की ओर से जारी एक सूची में दोनों की उम्मीदवारी की घोषणा की गई। इसमें बताया गया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों के नामों पर मुहर लगाई है।

राज्यसभा की तीन सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा में 27 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। प्रत्याशियों की संख्या तीन से ज्यादा हुई तो मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी अन्यथा तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र नरेश

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here