भाजपा ने विधानसभा संयोजक नियुक्त किये

0
7

पाली : भाजपा द्वारा विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर पाली जिले में सभी विधानसभा के संयोजक नियुक्त किये हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार ने प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के संयोजकों की घोषणा की है।

पाली विधानसभा में सुरेश चौधरी, सोजत विधानसभा में पंकज त्रिवेदी, सुमेरपुर विधानसभा में पूनमसिंह परमार, मारवाड़जंक्शन विधानसभा में जयवर्धन रांकावत, बाली विधानसभा में नरपतसिंह राजपुरोहित व जैतारण विधानसभा में संतोष वैष्णव को संयोजक बनाया गया है इन संयोजक के साथ ही प्रदेश से सभी विधानसभा में प्रभारी भी नियुक्त किए है।

प्रभारी व संयोजकों की 14 अप्रैल को जयपुर में कार्यशाला आयोजित कर चुनावी तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए है, एक दिवसीय कार्यशाला को राजस्थान भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी खान एवम् कोयला मंत्री भारत सरकार ने संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान में महिला अत्याचार देश का 16% है, सबसे ज्यादा पैट्रोल डीजल के भाव राजस्थान में है उन्होंने कहा की अब युवाओं पर अत्याचार नही सहेगा राजस्थान, महिलाओं पर अत्याचार नही सहेगा राजस्थान, किसानों पर अत्याचार नही सहेगा राजस्थान का नारा देते हुए सभी विधानसभा प्रभारी व विधानसभा सयोजक को अपने अपने विधानसभा में कांग्रेस सरकार के खिलाप मोर्चा खोलने के लिए कहा।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here