हैदराबाद : मारवाड़ी युवा मंच की सिकन्दराबाद शाखा द्वारा “पढेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया” कार्यक्रम के अन्तर्गत पुस्तक वितरण के छठवा चरण में आज 09.08.2023 गवर्नमेंट अपर प्रायमरी स्कूल भोईगुडा 250 विध्यार्थीयों को नोटबुक्स, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर वितरित किए गए। इस में पधारे भामाशाह शेरमल जैन राजू भाई आलोक बोहरा, भंवर लाल रोशन लाल जैन, नरसिंह लाल भागीरथ नारायण चावड़ा, रामचंद्र प्रजापत शाल माला से स्वागत किया गया।
निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन, अध्यक्ष मनीष भाई नाहर मंत्री पंकज राठौड़, संजय गुप्ता , मुकेश चावडा, अशोक चावड़ा, विकास तिवारी, विमल जैन,मंगलाराम चौधरी पन्नालाल भाटी, कैलाश वैष्णव, कृष्णा कुमार लोहार, हरीश माली, कार्यक्रम में उपस्थित हुए द्वारा सभी पधारे हुए अतिथि और साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।