माली सैनी समाज 31 खेड़ा कार्यकारिणी गठित

0
54
माली सैनी समाज 31 खेड़ा कार्यकारिणी गठित
माली सैनी समाज 31 खेड़ा कार्यकारिणी गठित

माली सैनी समाज 31 खेड़ा मागड़ी़ रोड़ की कार्यकारिणी शुक्रवार को समाज भवन में ट्रस्टी मेंबर द्वारा सर्व समिति से गठित की गई है उसमें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है और समाज भवन में कैलेंडर वितरण भी किया गया है नई कार्यकारिणी गठित में अध्यक्ष दीपाराम भाटी, सभापति दुर्गाराम गहलोत, उपाध्यक्ष मदनलाल टाक, सचिव प्रेम भाटी, सहसचिव श्रवणराम हान,कोषाध्यक्ष गणपतलाल बागवान, सहकोषाध्यक्ष मंगलाराम भाटी, सलाहकार छोटूलाल पंवार, सहसलाहकार मोहनलाल सोलंकी, सूचना मंत्री गिरधारीराम टाक, सहसूचना मंत्री डूंगरराम गहलोत को समाज द्वारा मनोनीत किया गया है और पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बागवान ने सभी कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और समाज के विकास के बारे में जानकारी दी और इसके साथ में नवयुवक मंडल की भी कार्यकारिणी गठित की गई है नवयुवक मंडल अध्यक्ष अशोक गहलोत ने भी समाज सेवा करने का आभार व्यक्त किया और कैलेंडर के लाभार्थी श्यामलाल भाटी द्वारा कैलेंडर वितरण किया गया और इस कार्यक्रम का मंच संचालन राम प्रकाश सांखला ने किया धन्यवाद।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here