माही बीज महोत्सव का आयोजन आईमाता के जयकारों, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

0
13
माही बीज महोत्सव का आयोजन आईमाता के जयकारों, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
माही बीज महोत्सव का आयोजन आईमाता के जयकारों, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

बेंगलूरु. सीरवी समाज, महालक्ष्मी लेआउट ट्रस्ट का 25वां वार्षिक सम्मेलन तथा माही बीज महोत्सव रविवार को वडेर में मनाया गया। इस मौके पर निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न मार्गों से होती हुई शोभायात्रा वडेर पहुंच कर सभा में परिवर्तित हुई।

मुख्य अतिथि महालक्ष्मी लेआउट के विधायक के गोपल्या, पाली जिला परिषद सदस्य पूनाराम भायल का ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रतापराम गहलोत ने स्वागत करते हुए कहा कि बच्चे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनमें समाज के संस्कारों का बीजारोपण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सचिव जगदीश सिंह राठौड़ ने स्वागत किया। कोषाध्यक्ष पुखराज गहलोत ने आय -व्यय का ब्यौरा दिया।

इससे पूर्व शनिवार को वडेर में जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायक घेवरराम हेमनाथ ने भजनों की प्रस्तुति दी। विभिन्न बोलियों के लाभार्थियों का संस्था की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ढगलाराम सोलंकी, सह-सचिव रतनलाल परिहार, सह-कोषाध्यक्ष शेषाराम गहलोत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष हरीश चोयल, गैर मंडल अध्यक्ष पुरणराम गहलोत, खेल मंत्री बाबूलाल पंवार, सलाहकार समिति के नारायणलाल लचेटा, जीताराम हाम्बड, गौतमराम पंवार, मांगीलाल सैणचा आदि मौजूद रहे। मंच संचालन नारायणलाल लचेटा ने किया।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here