रविन्द्र सिंह भाटी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर लग गया विराम?

0
33
रविन्द्र सिंह भाटी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर लग गया विराम?
रविन्द्र सिंह भाटी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर लग गया विराम?

 शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने के बाद से ही रविंद्र सिंह भाटी चर्चा में हैं। अब राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी से बगावत कर चुके निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को मनाने में सफल रहे है। इससे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को बड़ी राहत मिली है। बता दें जोशी लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चुनावी मैदान में उतारा। वहीं अब माना जा रहा है कि बाड़मेर के शिव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की भी नाराजगी दूर हो गई है। पहले यह चर्चा थी कि बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या रवींद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर विराम लग गया है? क्या भाटी ने बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी को अपना समर्थन दे दिया है?

बता दें चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस की ओर से गहलोत सरकार के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को टिकट दिया है। इस बीच बीते दिनों बीजेपी से बगावत कर चुके निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपने चुनाव लड़ने की ताल ठोकी। इसके बाद बीजेपी की सियासत में हड़कंप मच गया। हालांकि भाजपा ने गत शनिवार रात डैमेज कंट्रोल कर चंद्रभान सिंह को मना लिया। इस दौरान चंद्रभान सिंह ने बिना किसी शर्त के बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की। लेकिन शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को लेकर अभी भी सियासत में सवाल बरकरार है।

दरअसल, अबतक माना जा रहा था कि रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर से उम्मीदवार हो सकते हैं। जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना थी। लेकिन अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी प्रत्याशी को दिया है। ऐसे में अब बीजेपी उम्मीदवार को लिए चुनाव की राह और आसान होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संकेत दिए कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर लोगों से रायशुमारी करेंगे। जिसके लिए वह एक यात्रा निकालेंगे। उन्होंने इस संबंध में 2 दिन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी जारी किया था। विधायक रविंद्र सिंह भाटी से हाल में कई बार यह सवाल पूछा जा चुका है कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबाव में उन्होंने कभी इस बात से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर रायशुमारी करेंगे, जो जनता का आदेश रहेगा, वहीं आगे भी किया जाएगा।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here