राजस्थान का विकास भारत सरकार की प्राथमिकता”: चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने दी 7000 करोड़ की सौगात

0
6
PM Rajastham Chittod राजस्थान का विकास भारत सरकार की प्राथमिकता": चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने दी 7000 करोड़ की सौगात
राजस्थान का विकास भारत सरकार की प्राथमिकता": चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने दी 7000 करोड़ की सौगात

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एक समारोह के दौरान लगभग 7200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 

इससे पहले सांवलिया सेठ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी ने 7200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी का यह राजस्थान में इस साल 8वां दौरा है। कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी को सुनने व देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो चुकी है। पीएम मोदी का मंच पर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। मोदी ने चित्तौड़गढ़ में लगभग 7200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह में यह बात कही। मोदी ने रिमोट के जरिए इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। 
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमने राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाईवे व रेलवे जैसे आधुनिक बुनियादी ढांचे पर बहुत फोकस किया है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो या अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे, ये राजस्थान में ‘लाजिस्टिक्स’ से जुड़े क्षेत्र को नई शक्ति देने वाले हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि राजस्थान वह प्रदेश है जिसके पास अतीत की विरासत भी है, वर्तमान का सामर्थ्य भी है और भविष्य की संभावनाएं भी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की यह त्रिशक्ति देश का सामर्थ्य भी बढ़ाती है। मोदी ने कहा कि कल एक अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया। ‘‘मैं स्वच्छता आंदोलन को जन आंदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘पूज्य बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते नौ साल में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज 7200 करोड़ रुपए की जिन परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है उसमें भी इसका प्रतिबिंब है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभूतपूर्व अभियान चल रहा है।’’ इससे पहले मोदी ने विख्यात सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा अर्चना की। 

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here