राजस्थान की पहली चुनावी टीम में गहलोत का दबदबा, डोटासरा का भी बढ़ा कद

0
18
Mahatvapoorna.com
Mahatvapoorna.com

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी का गठन कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को एक लिस्ट जारी की है। जिसमें राजस्थान के कुल 29 लोगों को जगह दी गई है। गोविन्द सिंह डोटासरा को चेयरमैन बनाया गया है। चूंकि इस समिति का चेयरमैन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ही होता है, इसलिए डोटासरा को जिम्मेदारी मिली है। इस सूची में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के माने जाने वाले नेताओं का दबदबा रहा, वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का भी कद बढ़ा दिखा। दरअसल, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 29 नेताओं की राजस्थान की चुनाव कमेटी की घोषणा की है। इस कमेटी में मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा, भंवर जितेंद्र सिंह, रामेश्वर डूडी और सचिन पायलट सहित 29 लोगों को शामिल किया गया है।

गहलोत और सचिन पायलट के समिति में आने से यह साफ हो गया है कि भाजपा के खिलाफ अब दोनों ही साथ आ गए हैं। वहीं, यह गहलोत और पायलट के बीच मतभेद दूर करने की यह आलाकमान की कोशिश का नतीजा है। बता दें, आलाकमान की बैठक के बाद पायलट ने बयान दिया था कि मिलकर चुनाव लड़ना है। 

16 मंत्रियों को किया शामिल

कमेटी में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव, आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग मंत्री शकुं तला रावत, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सालेह मोहम्मद और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मेंबर हैं।

इन्हें भी किया टीम में शामिल: नेताओं पर एक नजर

गोविंद सिंह डोटासरा को चेयरमैन बनाया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, रघुवीर मीणा, रामेश्वर डूडी, मोहन प्रकाश, रघु शर्मा का नाम है। पूर्व मंत्री।हरीश चौधरी, लालचंद कटारिया, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, रमेश चंद्र मीणा, उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, साले मोहम्मद, ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत, मुरारी लाल मीणा,  अशोक चांदना, राजेंद्र यादव, सुखराम बिश्नोई, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, जुबेर खान, ललित तूनवाल को संगठन में जगह मिली है। कमेटी में सिर्फ दो महिलाओं मंत्री ममता भूपेश और शंकुतला रावत को जगह मिली है। दो मुस्लिम नेता सालेह मोहम्मद और जुबेर खान को भी जगह दी गई है। इसके अलावा पांच जाट और चार गुर्जर नेताओं के नाम भी कमेटी में शामिल किए गए हैं। सूची में एसटी वर्ग को तवज्जो देते हुए इसके चार नेता लिए गए हैं।

बीते दिनों कांग्रेस आलाकमान की ओर से राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी मतभेद को दूर करने की कोशिश की गई। बैठक के बाद सचिन पायलट भी काफी खुश नजर आए थे उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि मिलकर चुनाव लड़ना है।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here