राजस्थान धोली मीणा बनीं घूमर की ब्रांड एम्बेसेडर, सात समंदर पार प्रदेश की संस्कृति का बजा डंका

0
43
राजस्थान धोली मीणा बनीं घूमर की ब्रांड एम्बेसेडर, सात समंदर पार प्रदेश की संस्कृति का बजा डंका

माल्टा. यूरोपियन देश माल्टा में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान देशी घाघरा लुगड़ी पहनकर राजस्थान की पहचान बनाने वाली दौसा की रहने वाली धोली मीणा की प्रस्तुति का हर कोई कायल हो गया। धोली मीणा ने इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50 से भी अधिक देशों के लोगों की मौजूदगी में राजस्थानी पारंपरिक नृत्य घूमर की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। सात समंदर पार राजस्थान और भारतीय संस्कृति को ‘घूमर नृत्य’ करके सोशल मीडिया पर चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम का आयोजन 18वीं सदी में बने फोर्ट पेम्बरॉक ( Pembroke) में किया गया।

देसी गर्ल के नाम से फेमस धोली मीणा ने 50 से अधिक देशों के लोगों के सामने राजस्थान की पहचान ‘घूमर नृत्य’ किया। इसको लेकर धोली ने अपने X अकाउंट पर एक मिनट 28 सेकंड का पूरे डांस का वीडियो शेयर किया। इसके साथ धोली मीणा ने लिखा कि ‘पिछले कुछ समय से तबियत ठीक नहीं थी। मन में डर था कि पता नहीं कर पाऊँगी या नहीं। देश एवं आपणों राजस्थान के मान सम्मान और हमारी संस्कृति को 50 देशों के लोगो को अवगत करवाने के लिए पूरे दिल से कोशिश की।

यही नहीं इस कार्यक्रम में धोली ने विदेशी लोगों को दाल बाटी चूरमा का भी स्वाद चखा दिया। धोली मीणा के घूमर नृत्य के अलावा अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में भारतीय खाने का जायका भी लोगों ने लिया। इस दौरान धोली मीणा ने भी कार्यक्रम में एक स्टॉल लगाई थी। इस स्टॉल पर राजस्थानी पारंपरिक खाना दाल, बाटी और चूरमा लोगों को खिलाया गया। धोली मीणा ने बताया कि लोगों को हमारा खाना बहुत पसंद आया। भारतीय स्टॉल के अलावा 35 अन्य देशों की स्टॉल भी लगाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here